सुविधा / सभी जिले के सदर अस्पतालों में होगा कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल कलेक्शनः मंगल पांडेय



पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि अब राज्य के सभी जिले के सदर अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच सैंपल का कलेक्शन होगा। उन्हें सैंपल देने के लिए जांच सेंटर पर आने की जरूरत नहीं है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सदर अस्पतालों में जांच कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। 


उन्होंने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल में आइसोलेशन बेड की संख्या 20 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। मंत्री ने अभी तक राज्य में कुल 977 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 962 निगेटिव एवं 15 सैंपल पाजिटिव पाए गए।


आईएमए ने सहयोग का भरोसा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. विमल कारक, डॉ. सहजानंद एवं डॉ. अमरकांत झा अमर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिल इस कठिन परिस्थिति में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों के अलावा आमजनों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इसके लिए मंत्री ने आईएमए, बिहार स्वास्थ्य प्रशासनिक सर्विस एसोसिएशन (भासा) और अन्य संगठनों का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों से अपील की कि सभी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार राज्य की जनता को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं।



Popular posts
पाटलिपुत्र स्टेडियम और स्कूलों में बनाया जा रहा है क्वरैंटाइन सेंटर, 10 हजार लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था होगी
Image
कोरोना पर सरकार / संक्रमण के 42% मामले युवाओं में सामने आ रहे, कोरोना के 30% मामले तब्लीगी जमात के मरकज की वजह से फैले
Image
कोरोना पर एडवाइजरी / सरकार ने कहा- लोग कपड़े से घर में बने हुए मास्क पहनें, कई देशों में इनसे संक्रमण रोकने में मदद मिली
Image
देश लॉकडाउन की ओर / 2 राज्यों में कर्फ्यू, दिल्ली-मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन, 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में
Image
5 मिनट में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली किट 18 अप्रैल तक भारत आ सकती है, अभी इसकी कमी के कारण नहीं हो पा रहे ज्यादा टेस्ट
Image