पटना. राजधानी में काेराेनावायरस के कम्युनिटी ट्रांसफर के खतरे काे देखते हुए 10 हजार बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बन रहा है। पटना अभी संक्रमण के दूसरे स्टेज में है। लेकिन, बाहर से आने वाले मजदूरों के साथ पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाके यानी पटना सिटी, खेमनीचक और फुलवारीशरीफ से तीसरे स्टेज की शुरुआत हो सकती है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने
एक साथ चार रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है।
इसके तहत संदिग्ध पाए जाने वाले मरीजों को रखने के लिए पाटलिपुत्र अशोक होटल के अलावा पाटलिपुत्र स्टेडियम अाैर सभी बड़े निजी स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। इन जगहों पर 10 हजार संदिग्धाें के रहने-खाने की व्यवस्था होगी। डीएम कुमार रवि ने कहा कि जिले में करीब दाे हजार लाेग बाहर से अाए हैं, जिन्हें हाेम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। इनकी निगरानी शहरी क्षेत्र में नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीअाे के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की जा रही है।
चार रणनीति पर एक साथ काम
- पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस सहित अन्य अस्पताल में 1000 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को रहने की व्यवस्था की गई है।
- पाटलिपुत्र अशोक होटल के अलावा पाटलिपुत्र स्टेडियम सहित अन्य निजी व सरकारी स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा, जहां 10 हजार संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा।
- बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए पटना हाईस्कूल गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर, मिलर स्कूल वीरचंद पटेल पथ व कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अापदा राहत केंद्र बनाया गया है, जहां 1000 मजदूरों को रखा जाएगा।
- रैनबसेराेंमें शहर के गरीब लोगों काे भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। शहर के मलाही पकड़ी कंकड़बाग, मैकडोनाल्ड राजेंद्रनगर, कुनकुन सिंह लेन साइंस कॉलेज, एसकेपुरी कम्युनिटी हॉल में खाना मिलेगा।
दिल्ली के बिहार भवन के कंट्रोल रूम में आए 2575 लोगों के कॉल
बिहार के प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए दिल्ली के बिहार भवन में खोले गए नियंत्रण कक्ष पर रविवार की शाम 6 बजे तक 2575 फोन कॉल्स आए। इसके आधार पर अबतक 1,15,000 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गई। गूगल डॉक संपर्क प्रणाली के जरिए भी 9000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस पर कार्रवाई की गई है। स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार, संबंधित राज्य सरकारों और जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रवासी बिहारी श्रमिकों के लिए भोजन, आवास और चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं। कंट्रोल रूम के नंबर हैं-011-23792009, 011-23014326, 011-23013884।
इन इलाकों की विशेष मॉनिटरिंग
पटना सिटी, खेमनीचक और फुलवारी इलाके को 12 सेक्टराें में बांटा गया है। इन इलाकों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस कारण रविवार की सुबह से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, हेल्थ विभाग के टीम के साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका व सेविकाओं ने लॉकडाउन सुनिश्चित कराने के साथ लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कई लोगों की स्वास्थ्य जांच की। इसके साथ ही लोगों से होम डिलिवरी के तहत आवश्यक सामग्री मंगाने की अपील की।